EducationHabbit एक हिंदी ब्लॉग वेबसाइट है। जैसा की इस वेबसाइट के नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक एजुकेशन से संबंधित वेबसाइट है। इस वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक शिक्षा से जुडी हर तरह की जानकारी दी जाती है। EducationHabbit ब्लॉग की शुरुआत इसके लेखक के द्वारा 16/12/2023 में की गई थी। लेकिन मुख्य रूप से इस ब्लॉग वेबसाइट की शुरुआत 12/09/2024 से की गई है।
हमारा उद्देश्य
EducationHabbit के इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को शिक्षा से संबंधित सुझाव, खबर, पढ़ाई और भी अन्य जीचों के बारे में बताना है। इस ब्लॉग वेबसाइट में आप सभी को कई तरह की चीजें मिलेगी।
- परीक्षा की तैयारी करना
- परीक्षा में अच्छे अंक लाना
- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना
- समय प्रबंधन
- रेलवे, बैंक, एसएससी, यूपीएससी, पीसीएस और अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी करना
- जीवन को अच्छा बनाना
- करियर के विकल्प को चुनना
इस ब्लॉग वेबसाइट में आप सभी इसी तरह ही निम्न जानकारी मिलेगी। हमारा उद्देश्य आप सभी को शिक्षा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या का सही सुझाव देना है। जिसके लिए इस वेबसाइट के लेखक रोज ब्लॉग लिखते है। ताकि आप सभी को सही जानकारी उपलब्ध हो सके।
EducationHabbit के Author
EducationHabbit ब्लॉग वेबसाइट के लेखक का नाम Mayank Kushwaha है। मैं लखनऊ, उत्तर प्रदेश का रहना वाला हूँ। मैंने वर्ष 2023 में लखनऊ विश्वविद्यालय से BCA में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। आज के समय मैं एक ब्लॉगर और मोबाइल एप्प्लिकेशन निर्माता हूँ। मैंने वर्ष 2022 में पहली बार ब्लॉगिंग शुरू की थी। लेकिन मैं अपने प्रयास में असफल हो गया, किन्तु मैंने हार नहीं मानी और आज मैं एक सफल ब्लॉगर बन पाया हूँ।
इस EducationHabbit ब्लॉग को बनाने का मेरा उद्देश्य आप सभी को शिक्षा से संबंधित सही जानकारी देना है। जिसके लिए मैं हर रोज इसमें आर्टिकल लिख कर डालता हूँ।
Author से सम्पर्क
यदि आपको EducationHabbit से जुडी किसी तरह की जानकारी लेना है या फिर आप मुझे इस वेबसाइट से जुडी किसी तरह का कोई सुझाव देना चाहते है, तो आप मुझसे सम्पर्क कर सकते है। मुझसे सम्पर्क करने के लिए आप मुझे इस पर मेल भेज सकते है। mayankkushwaha331@gmail.com या फिर आप मुझसे Facebook, Telegram, Instagram, Threads में भी सम्पर्क कर सकते है। इन सभी सोशल मीडिया के लिंक आपको निचे मिल जायेंगे।